मुंगेली पुलिस ने जुआड़ियों पर बड़ी कार्रवाई की!

Mungeli police took major action against gamblers!

मुंगेली, 03 नवंबर 2024। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में सिटी कोतवाली और साइबर सेल टीम ने ग्राम सुरदा में 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते 8 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 41,400 रुपये नगद जप्त किए गए।

गिरफ्तार आरोपियों में राकेश देवांगन, सुरज देवांगन, संजय पांडे, जेठु साहू, आशीष शिवहरे, नवाब खान, मन्तोस लहरे और आनंद देवांगन शामिल हैं। सभी आरोपी मुंगेली के निवासी हैं।

ऑफिस में काम करने के लिए युवक/युवती की आवश्यकता हैं।
कोरबा में ऑफिस में वर्क के लिए,शैक्षणिक योग्यता: 12वीं पास,वेतन: ₹5000 – ₹6000 प्रति माह तत्काल,संपर्क करें :9926838222
नोट: केवल कोरबा के निवासी संपर्क करें।

पुलिस ने छग. जुआ प्रति. अधि. 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई की। मुंगेली पुलिस अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है।