मुंगेली पुलिस ने धान उपार्जन केंद्र में 9168374 रुपये के फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

Mungeli police arrested the main accused of fraud of Rs 9168374 in paddy procurement center

मुंगेली, 22 अक्टूबर 2024 – मुंगेली पुलिस ने धान उपार्जन केंद्र गुरूवाईनडबरी में 9168374 रुपये के फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपी रामदास बंजारा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने धान खरीदी केंद्र के खरीदी प्रभारी के पद पर रहते हुए यह फर्जीवाड़ा किया था, जिससे शासन को 9168374 रुपये की आर्थिक क्षति हुई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी रामदास बंजारा के खिलाफ थाना लालपुर में अपराध क्रमांक 120/2024 धारा 420, 409 भादवि, अपराध क्रमांक 121/2024 धारा 420, 409, 511 भादवि एवं पूर्व में अपराध क्रमांक 146/2022 धारा 409, 34 भादवि भी पंजीबद्ध है।

पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश के बाहर भी पतासाजी की गई। अंततः आरोपी को बिलासपुर के तिफरा से गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय में पेश किया गया।