मुंगेली पुलिस की बड़ी सफलता ,हत्या के प्रयास के चार आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग की तलाश जारी

Mungeli police achieve major success – four accused arrested for attempted murder, search continues for a minor

मुंगेली,24अक्टूबर2025। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में लोरमी पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना लोरमी क्षेत्र के ग्राम पेण्ड्री तालाब (टेकनपारा) में हुई घटना के संबंध में की गई है।फिल्म समीक्षा

घटना 21 अक्टूबर 2025 की है, जब बच्चों के पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों के बीच मामूली विवाद हुआ था। इस विवाद ने पुरानी रंजिश के चलते हिंसक रूप ले लिया। आरोपियों — राजकुमार घृतलहरे, दिलीप कुमार घृतलहरे, नील कुमार घृतलहरे और देवकुमार घृतलहरे — ने एक राय होकर पीड़ित प्रीतम दिवाकर के घर में घुसकर उस पर लोहे की रॉड, डंडे और चाकुनुमा हथियार से हमला कर दिया। आरोपियों ने प्रीतम को जान से मारने की नीयत से वार किए, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे अन्य लोगों को भी चोटें आईं और आरोपियों ने वहां खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की।

इस मामले में थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 586/25 दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जांच के दौरान आरोपियों ने वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकुनुमा हथियार, लोहे की रॉड और डंडा भी जब्त किया है।

लोरमी पुलिस ने चारों आरोपियों — राजकुमार घृतलहरे, दिलीप कुमार घृतलहरे, नीलकुमार घृतलहरे और देवकुमार घृतलहरे — को 23 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, घटना में शामिल एक विधि से संघर्षरत बालक की पतासाजी की जा रही है।

मुंगेली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराध और कानून व्यवस्था भंग करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस निरंतर तत्पर है।