श्रीमती राखी बरेठ एनएचआरसीसीबी सम्मान से सम्मानित

Mrs. Rakhi Bareth honoured with NHRCCB Award

कोरबा /राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो छत्तीसगढ़ का राज्य अधिवेशन रविवार दिनांक17/03/2024 को चाम्पा, जिला जांजगीर चाम्पा में ब्यूरो के राष्टीय अध्यक्ष डॉ.रणधीर कुमार  के मुख्य आतिथ्य एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जतिंदरपाल सिंह  के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जिसमे प्रदेश के सभी जिलों से सैकड़ों कार्यकर्ता एवम पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

उक्त अवसर पर कोरबा जिलाध्यक्ष (महिला विंग) श्रीमती राखी बरेठ को राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा NHRCCB सम्मान से सम्मानित किया गया।