उत्कृष्ट कार्यों के लिए श्री सुरजीत चौहान सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित

Mr. Surjeet Chauhan and other officers and employees were honored for their excellent work

कोरबा 26 जनवरी 2025/ गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जिले में शासकीय सेवाओं में विशिष्ट कार्य करते हुए विभागीय कार्या और योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू द्वारा पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि श्री साहू ने जिला जनसंपर्क कार्यालय में पदस्थ सहायक सूचना अधिकारी श्री सुरजीत सिंह चौहान को शासकीय योजनाओं का बेहतर प्रचार-प्रसार करने, विभागीय योजनाओं पर आधारित सफलता की कहानी जारी करने, विभागीय दायित्वों का कुशल निर्वहन करने एवं अवकाश दिनों में भी कार्यों में निरंतर योगदान देने पर पुरस्कृत किया। इसी तरह उत्कृष्ट कार्यों हेतु नगर पालिक निगम के राजस्व निरीक्षक श्री अविनाश जायसवाल, जिला कार्यालय से सहायक ग्रेड-3 श्री तेजराम चंद्रा, तहसील कार्यालय हरदीबाजार के सहायक ग्रेड-3 श्री ऋषि प्रसाद देवांगन, प्रभारी सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री के.आर.टंडन सहित विभिन्न विभागों के कुल 85 अधिकारी-कर्मचारियों  को पुरस्कृत किया गया।