जटगा मार्ग पर सुबह सड़क पार करते नजर आए आधा दर्जन से अधिक हाथी, बेबी एलिफेंट भी शामिल

More than half a dozen elephants, including a baby elephant, were seen crossing the road on Jatga Marg in the morning

कोरबा, 24 मई I जिले में हाथियों के दल का एक एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आया हैं। जिसमे आज सुबह सड़क पार करते आधा दर्जन से अधिक हाथी नगर आये। वायरल वीडियो में दल के साथ बेबी एलिफेंट भी नजर आ रहा हैं।
जानकारी के अनुसार कोरबा जिले में कटघोरा वन मंडल क्षेत्र के ग्राम गुरसिया से ग्राम जटगा मार्ग पर हाथी का दल दिखाई दिया हैं। हाथियों के देखे जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी वहा पहुँच गयी हैं। साथ ही आसपास के ग्रामो में मुनादी करा सावधान रहने कहा जा रहा हैं।