विधानसभा का मानसून सत्र 22 जुलाई से, अधिसूचना हुई जारी, देखिये कब तक चलेगा सत्र

Monsoon session of the Vidhan Sabha from July 22, notification issued, see how long the session will last

रायपुर 25 जून 2024। विधानसभा का मानसून सत्र अगले महीने होगा। विधानसभा सचिवालय की ओर से इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है। अगले महीने 22 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र होगा। मानसून सत्र5 दिनों का होगा। 22 जुलाई से 26जुलाई तक मानसून सत्र चलेगा। ये सत्र काफी गहमागहमी वाला हो सकता है