फिल्म के लिए मोनालिसा ने हिचकिचाहट छोड़ किया इस गाने पर डांस ? ये उड़ा देगा आपके होश

Monalisa left her hesitation behind and danced on this song for the film? This will blow your mind

महाकुंभ,16 फ़रवरी 2025/ की मोनालिसा इन दिनों जमकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। एक सामान्य लड़की जो 144 सालों बाद लगे महाकुंभ में माला बेचने आई थी, लेकिन ऐसी ना तो मोनालिसा को उम्मीद थी और ना ही उनके परिवार वालों को कि मोनालिसा रातों रात इतनी पॉपुलर हो जाएंगी कि उन्हें फिल्मों के ऑफर तक मिलने लगेंगे।

जी हां, बीते दिन मोनालिसा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें देखा गया था कि वह अपनी फिल्म पर काम करने जा रही थीं उन्होंने डायरेक्टर के साथ उन्होंने एक इवेंट भी अटेंड किया था जहां से उनके कई वीडियो वायरल हुए थे। इस दौरान मोनालिसा का मोकओवर देख लोग तो हैरान ही रह गए थे, लेकिन हाल ही में मोनालिसा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मोनालिसा ऐसा गजब का डांस करती दिख रही हैं। जिसे देख लोग तो बस मोनालिसा के दीवाने हो गए हैं।

वायरल हो रहा मोनालिसा का डांस वीडियो जी हां, हाल ही में मोनालिसा का एक वीडियो इंस्टाग्राम एकाउंट ni.out पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मोनालिसा छोटी सिज़लिंग ड्रेस पहन नेहा कक्कड़ के गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। मोनालिसा सिर्फ डांस ही नहीं करती उनके डांस मूव्स के साथ ही उनके एक्सप्रेशन लोगों को क्रेजी कर रहे हैं। मोनालिसा का ऐसा डांस देख लोग तो मोनालिसा की तुलना नोरा से करने लगे हैं।