देशभर में लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में वोटिंग संपन्न हो चुकी है. सातवें चरण की 58 सीटों पर आज शाम मतदान पूरा हो गया है. लोकसभा चुनाव के खत्म होने के साथ ही देश की जनता को इस सवाल का बेसब्री से इंतजार है कि सरकार किसकी बनेगी. ऐसे में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. तमाम एग्जिट पोल्स में मोदी सरकार बड़ी जीत के साथ वापसी करती दिख रही है.
तमाम एग्जिट पोल्स के अनुसार बीजेपी के नेतृत्व वाली NDA 300 से अधिक सीटों के साथ सत्ता में वापसी कर रही है.Times Of India Poll के मुताबिक NDA को 359 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं INDIA को 154 सीटें और अन्य को 30 सीटें मिल रही हैं.
Lok Poll के मुताबिक NDA को 325 से 335 सीटें मिल रही हैं. इस एग्जिट पोल के अनुसार INDIA ब्लॉक को 155-165 सीटें और अन्य को 48 से 55 सीटें मिलेंगी. NDTV पोल्स के मुताबिक NDA को 371 सीटें मिल रही हैं.इन एग्जिट पोल में यही अनुमान लगाया गया है कि अगले पांच साल के लिए देश में मोदी सरकार बनेगी और NDA एक बार फिर तीसरी बार लोकसभा चुनाव का चैंपियन बनेगा.