योगेश गोस्वामी संवाददाता
NH-30 में सड़क दुर्घटना का शिकार हुआ चित्रकूट विधायक विनायक गोयल का काफिला,
फरसगांव में पाटला ढाबा के समीप चित्रकूट विधायक विनायक गोयल के काफिले में चल रही तीन कारें आपस मे टकराईं,
तेज बारिश के कारण सड़क हुए जलजमाव की वजह से तेज रफ्तार में तीनों कारों के बीच टक्कर हुई है,
विधायक विनायक गोयल एवं पूर्व विधायक बैदू कश्यप पूरी तरह स्वस्थ हैं, उन्हें किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई है,
कार में सवार कार्यकर्ता दयाराम सेठिया को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें विधायक ने स्वयं फरसगांव अस्पताल पहुंचाया,
विधायक विनायक गोयल ने डॉक्टरों को घायल कार्यकर्ता का उचित उपचार करने के निर्देश दिए,







