नाबालिग रेप पीड़िता हुई गर्भवती, प्रसव के बाद नवजात को झाड़ियों में फेंका, अस्पताल में मौत के बाद पीड़िता ने थाने में जाकर पुलिस से कहा..!

Minor rape victim became pregnant, after delivery the newborn was thrown in the bushes, after death in the hospital the victim went to the police station and told the police…!

जशपुर 6 अप्रैल 2025। जशपुर जिला में एक नाबालिग लड़की के साथ पिछले 3 साल से दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित नाबालिग के गर्भवती होने पर उसने 7 माह के नवजात शिशु को जन्म दिया। लेकिन लोक-लाज और समाज के डर से उसने नवजात शिशु को झाड़ियों में फेंक दिया। जिसे चिंताजनक हालत मेें अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद बच्चे की मौत हो गयी। नवजात शिशु की मौत के बाद अब पीड़िता ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी है।

नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का ये पूरा मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक बगीचा थाना क्षेत्र में 31 मार्च को राजपुरी नदी के किनारे झाड़ियों में नवजात बच्ची मिली थी। राहगीर ने बच्ची के रोने की आवाज सुनकर जब झाड़ियों में जाकर देखा, तो उन्हे खून से लथपथ एक नवजात बच्ची मिली। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

नवजात शिशु को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान नवजात की मौत हो गई। नवजात शिशु की मौत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी। तभी एक नाबालिग लड़की खुद थाने पहुंची। पीड़ित नाबालिग ने इस पूरी घटना का खुलासा पुलिस के सामने किया। उसने बताया कि डुमरटोली निवासी 26 साल का रितेश तिग्गा पिछले 3 साल से उसका यौन शोषण कर रहा था।

इस दौरान वह गर्भवती हो गई। उसने 7 माह की बच्ची को जन्म दिया फिर डर की वजह से उसने बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया। पीड़िता के इस खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी रितेश तिग्गा के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस की टीम ने आरोपी रितेश तिग्गा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।