मेले में नाबालिग की दादागिरी, झूला ऑपरेटर को चाकू दिखाकर धमकाया,ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से मंगवाया था चाकू

Minor misbehaved at the fair, threatened the swing operator with a knife, had ordered the knife from an online platform

कोरबा ,08अप्रैल 2025 । कोरबा में मेले के दौरान चाकू दिखाकर लोगों को डराने वाले एक नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। है। आरोपी नाबालिग झूला ऑपरेटर को चाकू दिखाकर मुफ्त में झूला झूलना चाह रहा था ऐसा नहीं करने पर उसे चाकू से मारने की धमकी भी दी थी।

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र का है। जहां एसईसीएल कालीबाड़ी में चैत्र नवरात्र मेला आयोजित किया गया है। सोमवार को भी बड़ी संख्या में लोग मेले का आनंद लेने पहुंचे थे। इसी बीच एक नाबालिग लोगों के बीच चाकू दिखाकर दहशत फैलाने लगा, वहीं झूला ऑपरेटर को चाकू दिखाकर मुफ्त में झूला झुलाने को कहा। ऐसा नहीं करने पर उसे पेट में चाकू मारने की धमकी दी। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

इसकी सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी संजय रात्रे और हितेश राव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पहले नाबालिग से चाकू छीना और फिर पूछताछ शुरू की। जांच में पता चला कि नाबालिग ने चाकू ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से मंगवाया था। पुलिस ने चाकू जब्त कर लिया है और मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।