रायपुर: विष्णुदेव सरकार में मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद अब मंत्रियों के विभाग तय कर लिया गया है।
कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नईदिल्ली में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित उप मुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा ने मुलाकात की थी। इसी बैठक में मंत्रियों के नामों पर मुहर लगी है।
इंटरनेट मीडिया में प्रसारित सूची में मुख्यमंत्री के पास सामान्य प्रशासन, ऊर्जा, जनसंपर्क मंत्रालय रहेगा। वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा गृह, जेल एवं पंचायत मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगे। डिप्टी सीएम अरूण साव पीडब्ल्यूडी, आरईएस और नगरीय प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई है।
बृजमोहन को शिक्षा और दयालदास को खाद्य की जिम्मेदारी
महिला एवं बाल विकास की जिम्मेदारी लक्ष्मी राजवाड़े को, खाद्य मंत्री की जिम्मेदारी दयालदास बघेल को, खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी टंकराम वर्मा को सौंपी गई है। केदार कश्यप को वन मंत्रालय सौंपी गई है। कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं