मंत्री रेणुका सिंह, सांसद ज्योत्सना महंत और विधायक विनय जायसवाल ने ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

मनेंद्रगढ़ 16 अप्रैल एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ में चिरमिरी अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल (08269/08270) का मनेंद्रगढ़ स्टेशन में पुनः ठहराव के कार्यक्रम का हुआ आयोजन ।

चिरमिरी अनूपपुर स्पेशल ट्रेन को मनेंद्रगढ़ पुनः स्टॉपेज को लेकर मनेंद्रगढ़ रेल्वे स्टेशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह , कोरबा लोक सभा की सांसद ज्योत्सना महंत व क्षेत्रीय विधायक डॉ विनय जायसवाल शामिल हुये । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि अनूपपुर- चिरमिरी संचालित ट्रेन क्रमांक 08270 के स्टापेज पूर्व मे कोरोना काल के समय से स्टापेज न होने के कारण हो रही असुविधा को ध्यान मे रख पार्टी के कार्यकर्ताओ के द्वारा रेल मंत्रालय को पत्र लिख कर व प्रत्यक्ष रूप से रेल मंत्री तथा क्षेत्र की केंद्रीय मंत्री से मिल अपनी बात रखी जिस पर केंद्रीय मंत्री ने आश्वाशन दिया था की जल्द ही मनेन्द्रगढ़ मे पुनः स्टापेज की बहाल की जाएगी जो रेल मंत्री जी द्वारा दिया गया आश्वाशन पूर्ण हुआ और उक्त ट्रेन को मंत्री जी द्वारा हरी झंडी दिखा गंतब्य स्थल की की रवाना हुई ।  रेल को लेकर हमारी सरकार ने वर्ष दो हजार 14 से लेकर 23 ,24 का बजट मैं देखा हैै कि जब करोना में जब यात्री ट्रेनें बंद थी जब माल गाड़ी चालू थी तब भारतीय रेल्वे को काफी मुनाफा हुआ बल्कि ऐसे में श्रेय लेने वाली बात नही है ।

वही लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि इस ट्रेन के लिए यहाँ के लोगो की पुरानी मांग थी जो आज पुनः प्रारम्भ हुई उसके लिए जनता को बधाई देती हूं साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र जो है भारत को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला क्षेत्र है ये मिनी भारत के रूप में माना जाता है क्योंकि यह पर कोल माइंस है देश के पूरे राज्य से लोग काम करने यह आते है उनको अपने घर जाने के लिए आवा जाही के लिए केंद्र सरकार रेल की सेवा उपलब्ध नही करा पा रही है इसके लिए मैंने चार सालों से लगातार पत्राचार कर रही हु और मेरी सुनवाई नही हो पा रही है ।

वही विधायक डॉ विनय जायसवाल ने मंच से दिये बयान पर केंद्रीय मंत्री पर निशाना साधते नजर आये कहा कि हम लोगो ने सोचा था कि बड़ी सौगात मिलेगी जितनी ट्रेनें बंद हुई है पुनः चालू होंगी खास कर के प्रतिदिन चलने वाली चिरमिरी रीवा पैसेंजर ट्रेन जो पूरे सप्ताह भर चलती थी बंद कर दी गई है वही भोपाल कोच बंद हो गया है दुर्ग अम्बिकापुर का नागपुर हाल्ट बंद हो गया है ऐसी तमाम सुविधाओ को लेकर कहा कि खोदा पहाड़ तो निकली चुहिया । मंच से केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने बरवाडीह रेल्वे परियोजना को लेकर कहा कि सर्वे कार्य हो रहा है इसको लेकर विधायक ने कहा  कि कब दादा मरी कब बड़ा भात खाबो ।