मां भारती सेवा समिति के सदस्यों ने दिवाली पर सैकड़ो गायों को खिलाया गुड़ व चारा…

Members of Maa Bharti Seva Samiti fed jaggery and fodder to hundreds of cows on Diwali...

कोरबा 2 नवंबर 2024 (इंडिया टुडे लाइव) मां भारती सेवा समिति के सदस्यों ने दर्री क्षेत्र में दिवाली के अवसर पर सैकड़ों गायों को गुड़, रोटी और चारा खिलाया।अपने घरों से गुड और ताजी रोटी लेकर आये ।संस्था के सभी सदस्यों ने अपने हाथों से गायों को रोटी और चारा खिलाया, इस अवसर पर दर्री थाना प्रभारी किरण गुप्ता ने भी गौ माता को भोग लगाया एवं मां भारती सेवा समिति की प्रशंसा की

कार्यक्रम मैं उपस्थित समिति के संरक्षक (अधिवक्ता) कृष्णकांत गुप्ता ने बताया कि हमारे समिति के सदस्यों द्वारा वर्ष सेवा कार्य की जाती है गौ सेवा के साथ साथ रक्त रक्तदान,विद्यार्थियों के लिए हेल्प डेस्क,सनातन धर्म के प्रचार प्रसार एवं धर्म रक्षा के लिए हमारे समिति के सदस्य सदैव अग्रसर होते हैं

कार्यक्रम को प्रतिवर्ष के भाती इस वर्ष भी सफल बनाने में सेवा समिति के सदस्य तुषार साहू, कोमल पटेल, खुशबू देवांगन, वर्षा विश्वकर्मा, ममता, निहाल लाठिया, विक्की यादव, विकाश यादव, तमन्ना साहू , लखन साहू, गोविंद जायसवाल का योगदान रहा।