अंतर्राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जिले के मेहुल प्रधान,प्रयांश,नितेश,करण और अमित गुप्ता ने भूटान में जीता स्वर्ण पदक..

Mehul Pradhan, Prayansh, Nitesh, Karan and Amit Gupta of the district won gold medal in the International Power Lifting Championship in Bhutan.

कोरबा 20 नवंबर 2025/संयुक्त भारतीय खेल फाउंडेशन (एस.बी.के.एफ.) इंटरनेशनल गेम्स 2025 के द्वारा भूटान के राजधानी थिंफू मे 14 नवंबर  से 17 नवंबर तक आयोजित 22 खेलो के महाकुंभ में कोरबा जिले के पाँच खिलाड़ियों का चयन पावरलिफ्टिंग में हुआ था। इस चैंपियनशिप को इन्दु श्री ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा मेजबानी की गई थी यह नेशनल स्पोर्ट्स काउंसिल भूटान के द्वारा समर्थित है तथा भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के अधिनियम के तहत स्थापित है.

इस चैंपियनशिप में सब जूनियर केटेगरी U/19 मेहुल प्रधान बॉडीवेट 62 किलोग्राम ने पावरलिफ्टिंग में कुल योग 370 किलोग्राम का भार उठाकर स्वर्ण पदक ,जूनियर कैटिगरी U/23 प्रयांश  सिंह कंवर बॉडीवेट 60 किलोग्राम ने पावरलिफ्टिंग में कुल योग 435 किलोग्राम का भार उठाकर स्वर्ण पदक
सीनियर केटेगरी  अमित कुमार गुप्ता बॉडीवेट 49 किलोग्राम ने कुल योग 340 किलोग्राम का भार उठाकर स्वर्ण पदक ,
जूनियर कैटेगरी U/23 नितेश कुमार बरेठ बॉडीवेट 69 किलोग्राम ने  कुल योग 475 कि.ग्रा. का भार उठाकर रजक पदक ,
जूनियर केटेगरी U/23  बॉडीवेट 63 किलोग्राम करण कुमार यादव ने कुल योग 380 किलोग्राम का भार उठाकर स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं.
इस प्रकार से खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर स्वर्ण एवं रजत पदक अपने नाम कर देश, राज्य , जिले का नाम रोशन किया ।

साथ ही जिन खिलाड़ियों को स्वर्ण एवं रजत  पदक मिला है इनमें से कुछ खिलाड़ियों आर्थिक स्थिति काफ़ी दयनीय है ।नितेश के पिता जी जो की ठेके में काम करते है एवं अपने मित्र से पैसे लेकर अपने पुत्र  को यहा तक पहुँचाया है । साथ ही अमित कुमार गुप्ता (समोसा वाले )स्वयं वर्क करके अपने खेलने की इच्छा को पूरा करने के लिए अपने माता पिता एवं भाई से फीस के लिए सहायता ली ।

मेहुल प्रधान मिस्टर छत्तीसगढ़ 2024 (मॉडलिंग)जिन्होंने  स्टडी के साथ पार्ट टाइम वर्क करके अपने पॉकेट मनी से एवं माता पिता की सहायता से अपने खेलने की इच्छा को पूरा की । ये सभी खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त कर चुके है ।

खेलो के इस महाकुंभ में भारत के अलावा नेपाल ,भूटान ,श्रीलंका ,पाकिस्तान , म्यांमार , अफगानिस्तान ने हिस्सा लिया था. आयरन खेलों के पावरलिफ्टिंग की प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य ने अपना दबदबा बना कर रखा है.

(एस.बी.के.एफ.) के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री पंकज गावले , भारतीय टीम के कोच श्री हरिनाथ जी , भारतीय टीम कोच श्री दीपक सिदार जी , श्रीमती हेमलता जी , श्री दिनेश साहू ,श्री रोहन , श्री समीर, श्री विनोद कुमार जी , श्री संजय (राष्ट्रीय खिलाड़ी ), श्री बसंत , कुमारी मोनिका (राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ), श्री निशांत, श्री धर्मेश ,श्री अमित शर्मा,श्री संदीप महतो (राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ) एवम समस्त गिव फिटनेस टीम ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.