बैठक: दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित…

Meeting: Peace committee meeting held regarding Durga Puja...

कोरबा दर्री/ दर्री थाना परिसर में सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिवों,सम्मानित नागरिक और जनप्रतिनिधि हिस्सा लिया,बैठक की,अध्यक्षता सहायक उप निरीक्षक संतोष तांडी ,सहायक उप निरीक्षक सिमसन मिंज, रीडर उमाशंकर ने की बैठक की अध्यक्षता करते उप निरीक्षक तांडी ने पूजा स्थलों की सुरक्ष पर चर्चा की

पूजा के दौरान शांति और सौहार्द को लेकर सभी पूजा समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों को शांति व्यवस्था बनाए रखने से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिसमें कार्यक्रम आयोजित करने के पूर्व कार्यपालिक दंडाधिकारी से अनुमति लेने आकस्मिक घटनाओं की रोकथाम हेतु सीसीटीवी कैमरा लगवाने सड़क अवरुद्ध न हो इसके लिए बेरीकेट्स व्यवस्था पार्किंग व्यवस्था करने , शराब अथवा नशीली पदार्थ का सेवन नहीं करने पंडाल के पर्याप्त रूप से वॉलिंटियर्स रखने और रात्रि देवी पंडाल में वालंटियर रखने, अग्निशमन यंत्रों की अनिवार्य रूप से व्यवस्था करने, आपराधिक पृष्ठभूमि झगड़ालू प्रवृत्ति के लोगों पर विशेष नजर रखनें, निर्धारित समय पर ही डीजे अथवा गरबा  का संचालन करने, शासन प्रशासन से प्राप्त दिशा निर्देशों एवं नियमों का पालन करने हेतु समझाइए दिया गया है..