लेमरू थाना में मालवाहक वाहनों में सवारी ढोने पर रोक लगाने मालवाहक वाहन के मालिक-चालकों की बैठक…

Meeting of owners and drivers of goods vehicles was held at Lemru police station to ban carrying passengers in goods vehicles...

कोरबा दिनांक 12 अप्रैल 2025/। सड़क हादसों में अंकुश लगाने की दिशा में लेमरू थाना में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता माननीय थाना प्रभारी भीम सेन यादव ने की। इस बैठक में लेमरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के उन सभी व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया था, जिनके पास मालवाहक गाड़ियां जैसे पिकअप, छोटा हाथी, डग्गा आदि हैं।


बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में मालवाहक वाहनों में सवारियों के असुरक्षित परिवहन पर अंकुश लगाना था। थाना प्रभारी  यादव ने उपस्थित सभी माल वाहन मालिकों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि वे अपने वाहनों में किसी भी प्रकार की सवारी न ढोएं। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य में मालवाहक गाड़ियों में सवारी ढोने के कारण हो रही तीव्र गति से बढ़ती दुर्घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की और इस प्रवृत्ति को सख्ती से रोकने की आवश्यकता पर बल दिया।
इसके अतिरिक्त, थाना प्रभारी ने सभी वाहन मालिकों को अपने-अपने ड्राइवरों के लाइसेंस, गाड़ी के कागजात, इंश्योरेंस और आरसी बुक को हमेशा आद्यतन (ओके) रखने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन सुनिश्चित करके सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सकता है।
इस महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में अजय कुमार यादव, विजय देवांगन, मनोज देवांगन, संजय देवांगन, दरस देवांगन, तुलेश्वर यादव, समुद्र यादव, मोना महंत, दिलीप देवांगन और अन्य गणमान्य नागरिक शामिल थे।
यह बैठक क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और अनावश्यक दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में लेमरू थाना द्वारा उठाया गया एक सराहनीय कदम है।