कोरबा 16 जुलाई 2025 (इंडिया टुडे लाइव)पहले ही प्रयास में सीए की परीक्षा पास कर बढ़ाया मान एच.टी.पी.एस.कालोनी श्री श्याम सुपर बाजार दर्री निवासी केशव कुमार अग्रवाल व कुसुम लता के पुत्री गौरी अग्रवाल ने प्रथम प्रयास में ही सीए की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर नाम रोशन की है, उसकी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल एनटीपीसी से हुई हैं,
गौरी बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं उसने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां और पिता और गुरुजनों को दी है,गौरी को सीए की परीक्षा में सफलता मिलने पर उनके परिजन समेत आसपास के लोगों ने उसे बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।