कोरबा 3 मार्च 2025। कोरबा नगर निगम की नव निर्वाचित महापौर संजूदेवी राजपूत ने आज अपनी पद और गोपनीयता की शपथ ली। बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय के मुख्य आतिथ्य में सीएसईबी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में महापौर के साथ पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान डाॅ.सरोज पांडये ने कहा कि बीजेपी के कार्यो पर जनता ने अपनी मुहर लगायी है। जिसका परिणाम है कि 10 साल बाद एक बार फिर कोरबा की शहर सरकार में बीजेपी की महापौर संजूदेवी राजपूत रिकार्ड मतों से जीतकर पहुंची है। इसके साथ ही क्षेत्र की जनता ने सर्वाधिक बीजेपी के पार्षदों को भी जीत दिलाई है। इस रिकार्ड जीत के बाद अब आने वाले वक्त में कोरबा नगर निगम और शहर की दशा-दिशा बदलने के साथ ही विकास कार्यो को रफ्तार मिलेगी।
नगरीय निकाय चुनाव में इस बार बीजेपी ने प्रदेश में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। कोरबा में शहर सरकार पर पिछले 10 वर्षो से कांग्रेस का कब्जा था। कांग्रेस के इस गढ़ को बीजेपी की महापौर प्रत्याशी संजूदेवी राजपूत ने पूरी तरह से ढहाते हुए 48 हजार से अधिक वोटों से रिकार्ड जीत दर्ज की। वहीं निगम के 67 में से 45 वार्डो में बीजेपी के पार्षदों ने जीत दर्ज की है। इस रिकार्ड जीत के बाद आज कोरबा के सीएसईबी मैदान में महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। जहां बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय की मौजूदगी में महापौर संजूदेवी राजपूत सहित विजयी पार्षदों को कलेक्टर अजीत वसंत ने शपथ दिलाया।
कोरबा नगर निगम के शपथ ग्रहण समारोह के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली थी। शपथ ग्रहण समारोह के लिए डिप्टी सीएम अरूण साव को मुख्य अतिथि बनाया गया था। वहीं मंत्री लखनलाल देवांगन को विशिष्ट अतिथि बनाया गया था। लेकिन आज विधानसभा में बजट सत्र के बाद डिप्टी सीएम और मंत्री लखनलाल देवांगन कोरबा के लिए रवाना होते, उससे पहले ही हेलिकाप्टर में तकनीकि खराबी आ गयी। लिहाजा शपथ ग्रहण कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अरूण साव के साथ ही मंत्री देवांगन कोरबा नही पहुंच सके। इस बीच संगठन और जिला प्रशासन द्वारा बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ.सरोज पांडेय के मुख्य आतिथ्य में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न कराया गया।
सीएसईबी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी-कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय पार्षद पहुंचे हुए थे। लेकिन शपथ ग्रहण समारोह शुरू होता उससे पहले ही कांग्रेसी पार्षदों ने शपथ ग्रहण का बहिष्कार कर दिया। पार्षदों ने आरोप लगाया कि मंच पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का फोटो लगाया गया, लेकिन क्षेत्रीय सांसद ज्योत्सना महंत का फोटो न लगाकर क्षेत्रीय सांसद और महिला नेत्री का अपमान किया गया है। जिसका कांग्रेसी पार्षदों ने विरोध जताते हुए शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार कर वापस लौट गये। ऐसे में आज आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के साथ ही निर्देलीय पार्षदों ने शपथ लिया।