कोरबा, 13 जनवरी 2025 /कोरबा पुलिस ने सराफा कारोबारी की नृशंस हत्या कांड में फरार मास्टर माइंड आरोपी सूरज पूरी गोस्वामी को मुम्बई पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। सूरज पुरी गोस्वामी को मुम्बई से पकड़ा गया और कोरबा लाया गया, जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा। थाना सिविल लाईन के अपराध क्रमांक 12 / 2025 धारा 103 (1), 307,309 (4), 332(क), 333 बी. एन. एस के प्रकरण में 02 अभियुक्तों क्रमशः आकाश पुरीगोस्वामी एवं मोहन मिंज को दिनांक 12.01.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था जबकि घटना का मास्टर माइंड सूरज पुरी गोस्वामी पिता जगदीश पुरी गोस्वामी उम्र 28 वर्ष निवासी मकान नं 107, कुआभट्ठा चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा फरार हो गया था ।
सूरज पुरी गोस्वामी ने पूछताछ में बताया कि आर्थिक तंगी के कारण उसने और उसके भाई आकाश पुरी ने लूटपाट की योजना बनाई थी। जब वारदात करते समय उन्हें पहचान लिया गया, तो उन्होंने गोपाल राय सोनी की हत्या कर दी।
इस मामले में पहले ही दो अभियुक्त, आकाश पुरी गोस्वामी और मोहन मिंज, को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब सूरज पुरी गोस्वामी की गिरफ्तारी के साथ इस मामले में एक महत्वपूर्ण मोड़ आया है।
पुलिस अधीक्षक कोरबा ने बताया कि सूरज पुरी गोस्वामी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने मुम्बई पुलिस के साथ मिलकर सूरज पुरी गोस्वामी को गिरफ्तार किया। इस मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाएगी।