कोरबा में भीषण आग: पावर प्लांट के स्विच यार्ड में लगी आग, 2 यूनिट बंद..

Massive fire in Korba: Fire broke out in the switch yard of the power plant, 2 units shut down..

कोरबा,14 मार्च 2025/छत्तीसगढ़ पावर जेनरेशन कंपनी के दर्री कोरबा स्थित पावर प्लांट के स्विच यार्ड में शुक्रवार की दोपहर भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने की पिछले तीन घंटे से कोशिश हो रही है, लेकिन अब तक पूरी सफलता नहीं मिली है।

इस घटना से पावर प्लांट की 210 मेगावाट वाली दो इकाइयों से उत्पादन ठप्प हो गया है। हादसे का बड़ा कारण रखरखाव में लापरवाही बताया जा रहा है।

आग ने प्लांट के एक ट्रांसफार्मर को चपेट में ले लिया, जो प्लांट में बनने वाली बिजली को ग्रिड में भेजने के लिए उपयुक्त करेंट में बदलता है। इसके अलावा, 2 से 3 अन्य ट्रांसफार्मर भी आग की चपेट में आ गए हैं।

आग इतनी भीषण है कि पिछले तीन घंटे से फायर ब्रिगेड का दस्ता इसे काबू करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन पूरी तरह से आग अब भी कंट्रोल नहीं हुई है। आस-पास से गुजर रहे लोग आग की लपटों को देख रुक गए, वहीं धुंए का गुब्बार कई किलोमीटर दूर से दिख रहा था।

इस पावर प्लांट में 210 मेगावाट की चार और 500 मेगावाट की एक यूनिट है। अभी जब गर्मी में बिजली की मांग बढ़ गई है, तब इस हादसे से 210 मेगावाट की 2 यूनिट में उत्पादन बंद करना पड़ा है।

इस संबंध में अभी प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन हमारे सूत्रों का कहना है कि इससे करोड़ों का नुकसान हुआ है। ट्रांसफार्मर के अलावा बड़ी क्षति विद्युत उत्पादन बंद करने से होगी।