शिवमंदिर में पूजा करने गई युवती पर नकाबपोश युवकों ने किया चाकू से हमला

Masked men attacked a girl with a knife when she went to worship in a Shiv temple

दो नकाबपोश युवक बाइक पर सवार होकर मौके पर पहुंचे और उस पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई। आनन-फानन में युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया

कोरबा,24 नवम्बर (वेदांत समाचार)। जिले में दीपका थानांतर्गत शिवमंदिर में पूजा करने गई युवती पर नकाबपोश युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। घटना में युवती के हाथ में जख्म लगा है, जिसे उपचार के लिए एनसीएच गेवरा में भर्ती किया गया है।

घटना के अनुसार, युवती अपनी सहेली के साथ बीती शाम पूजा पाठ के लिए क्षेत्र के शिव मंदिर पहुंची थी। इसी दौरान दो नकाबपोश युवक बाइक पर सवार होकर मौके पर पहुंचे और उस पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। आनन-फानन में युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसका उपचार जारी है। युवती की सहेली ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।

घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और जांच शुरु की। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर लिया गया है और उनकी तलाश शुरु कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों ने पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।