कोरबा 22 जुलाई 2025 (इंडिया टुडे लाइव) सावन मास की पावन सोमवार तिथि पर मारवाड़ी युवा मंच दर्री, जमनीपाली, जैलगाँव के तत्वावधान से श्री शिव मंदिर, इंद्रानगर में प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो अत्यंत सफल एवं भावपूर्ण रहा,इस पुण्य अवसर पर लगभग 250 श्रद्धालुओं को भगवान भोलेनाथ के चरणों में प्रसाद अर्पित कर श्रद्धापूर्वक वितरित किया गया। कार्यक्रम में सुबह से ही मंदिर परिसर में शिव नाम के जाप, अभिषेक एवं पूजन से गूंजता रहा। भक्तों ने बड़े ही उत्साह और श्रद्धा से दर्शन, रुद्राभिषेक एवं प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को पुण्य का भागी बनाया।

मंच के कई प्रमुख सदस्यों की उपस्थिति इस आयोजन की शोभा बढ़ाने वाली रही, जिनमें विशेष रूप से , प्रत्यासी सदस्य – अरुण केडिया पूर्व अध्यक्ष आशीष अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष अंजय अग्रवाल वर्तमान अध्यक्ष प्रतिक अग्रवाल सचिव सौरभ अग्रवाल रहा कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच के सभी सदस्यों एवं सहयोगियों की समर्पित भूमिका रही, जिन्होंने सेवा और श्रम से इसे एक स्मरणीय आयोजन में परिवर्तित कर दिया,मारवाड़ी युवा मंच ने इस पावन आयोजन में सहभागिता करने वाले समस्त श्रद्धालुओं, सहयोगियों एवं कार्यकर्ताओं का हृदय से धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया







