मारवाड़ी युवा मंच कोरबा द्वारा निरंतर अमृत धारा परियोजना के तहत शहर वासियों को लाभ

Marwari Yuva Manch Korba continuously benefits the city residents under the Amrit Dhara project

कोरबा :- दिनांक 01/05/2024 दिन बुधवार को मारवाड़ी युवा मंच  के पूर्व अध्यक्ष सतीश अग्रवाल के द्वारा उनके पिताजी स्व.श्री शम्भु लाल अग्रवाल के समृति मे अमृत धारा के 10 मटका स्टैंड, मटको एवं ग्लास सहित हमारे मंच को समर्पित किया गया  जिसका विमोचन मंच के सदस्यो की उपस्थिति मे निहारिका घंटा घर चौक स्थित सेंट्रल बुक डिपो के सामने किया गया  एवं जिनका नाम स्टैंड की सूची मे था उनको विमोचन के बाद सुपुर्द कर चालू करा दिया गया ।

कार्यक्रम मे अग्रवाल सभा कोरबा के माननीय अध्यक्ष श्री राजेंद्र अग्रवाल जी (शरद सौरभ) जिनके शुभ करकमलो द्वारा विमोचन करवाया गया एवं मंच के पूर्व अध्यक्ष सतीश अग्रवाल कोरबा शाखा के अध्यक्ष विकास मित्तल,सचिव दीपक अग्रवाल (स्टार) ,कोषाद्यक्ष प्रियंक अग्रवाल एवं मारवाड़ी युवा मंच कोरबा शाखा  के अन्य सदस्यों के मौजूदगी में कार्यक्रम को संपन्न कराया गया ,मारवाड़ी युवा मंच शाखा द्वारा आगे भी अमृत धारा परियोजना के अंतर्गत इस भीषण गर्मी को देखते हुए शहर के अन्य जगहों पर भी ऐसे अस्थाई मटके स्थापित करने का लक्ष्य बनाया है जिससे की नगर वासियों को गर्मी में जल की व्यवस्था दी जाए