कोरबा/जनहित एवं सामाजिक कार्यों की अग्रणी संस्था मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली द्वारा नागपंचमी के अवसर पर दर्री क्षेत्र के सर्प मित्र टीम का सम्मान किया।मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल एवं प्रांतीय चेयरमैन राकेश गोयल ने बताया की दर्री की यह टीम अभी तक 6000 से अधिक सांपो का रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगलों में छोड़ चुकी है।दर्री क्षेत्र में इनकी पहचान धीरे धीरे बढ़ती जा रही है,अपने सब कामों को किनारे रखकर सूचना मिलने पर तुरंत स्थल पर पहुंच जाते है।सर्प मित्र रघुराज सिंह एवं सर्प मित्र विक्की सोनी एवं इनकी टीम के साथियों ने बताया की पहली बार किसी संस्था द्वारा हमारा सम्मान कार्यक्रम किया है हम मंच का दिल से आभार व्यक्त करते है और हर पल दर्री क्षेत्र की सुरक्षा हेतु तत्पर रहेंगे।इस अवसर पर मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल,प्रांतीय संयोजक अंजय अग्रवाल,प्रांतीय चेयरमैन राकेश गोयल,शाखा सचिव अक्षत अग्रवाल,शाखा कोषाध्यक्ष अरुण केडिया,सदस्य बिट्टू एवं अन्य साथी गण उपस्थित रहे।
मारवाड़ी युवा मंच दर्री जमनीपाली द्वारा किया गया नागपंचमी के अवसर पर सर्पमित्रो का सम्मान
Marwari Yuva Manch Darri Jamnipali honoured snake friends on the occasion of Nag Panchami