मारवाड़ी युवा मंच एवं ऐन के एच साडा कॉलोनी द्वारा डॉक्टर मौमिता देवनाथ को दी श्रद्धांजलि किया रोष प्रकट …

Marwari Yuva Manch and N K H Sada Colony paid tribute to Dr. Moumita Devnath and expressed their anger...

कोरबा 20 अगस्त 2024/पश्चिम बंगाल में डॉक्टर मौमिता देवनाथ के साथ दुष्कर्म और हत्या के घटित दर्दनाक घटना के विरोध में डॉक्टर मौमिता देवनाथ की आत्मा की शांति के लिए मारवाड़ी युवा मंच द्वारा एवं ऐन के एच साडा कॉलोनी स्थति संग मिलकर डॉक्टर मोमिता देबनाथ के लिए सभी ने दो मिनट का मोन एवं श्रृद्धांजलि दी गई ।

ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति व उन्हें जल्द से जल्द दुष्कर्म करने वाले को सज़ा मिले कामना की ।अध्यक्ष पारस एवं सचिव अक्षत ने कहा आगे भी इस विषय को लेकर कैंडल मार्च निकाला जाएगा ताकि इस घटना में शामिल है उसे पर सख्त कार्रवाई किया जाए कार्यक्रम में शामिल हुए अध्यक्ष पारस अग्रवाल,प्रांतीय संयोजक उद्यमिता विकास अंजय,सचिव अक्षत,पूर्व कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल,सदस्य सीए आशीष गोयल, बिट्टू एवं अन्य उपस्थित रहे ।