मराठा समाज जीजाबाई महिला मंडल  महिला मंडल ने मनाया सावन उत्सव

Maratha Samaj Jijabai Mahila Mandal Mahila Mandal celebrated Saavan festival

कोरबा /मराठा समाज कोरबा जीजाबाई महिला मंडल द्वारा सावन उत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के सात सावन उत्सव का कार्यक्रम मनाया गया, गीत, संगीत खेल व अभिनय के बीच सावन सुंदरी का चुनाव किया गया। जिसमें सावन क्वीन प्रतियोगिता में सावन क्वीन 2024 संध्या भोंसले को सावन क्वीन का ताज सुंदरी चुनी गईं

कार्यक्रम की रूपरेखा अध्यक्ष विद्या भोंसले, कोषाध्यक्ष अंजली भोंसले, महा सचिव प्रीति शिंदे और सचिव रिया कदम द्वारा तैयार की गई । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर भावना भोंसले और करुणा आहेर को आमंत्रित किया गया। विशेष अतिथि के तौर पर गीता वाक़ड़े और रंजनी सालुंके ने अपनी उपस्थिति दी।