रायगढ़, 27 फरवरी 2025 । एसपी दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन तथा डीएसपी सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन पर कोतरारोड़ पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए किरोड़ीमल नगर के रेलवे लाइन पारा में छापेमारी कर 96 लीटर महुआ शराब जब्त की है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर 14, रेलवे लाइन पारा, किरोड़ीमल नगर में एक व्यक्ति अपने घर के आंगन में अवैध महुआ शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेही के घर को घेराबंदी कर दबिश दी। मौके पर एक व्यक्ति मिला, जिसने पूछताछ में अपना नाम बाबु सिंह हाईबुरू (पिता डेवरा हाईबुरू, उम्र 40 वर्ष, निवासी जोनुवा, थाना चक्रधरपुर, जिला पश्चिम सिंहभूम, झारखंड, वर्तमान निवासी वार्ड नंबर 14, रेलवे लाइन पारा, किरोड़ीमल नगर, थाना कोतरारोड़, जिला रायगढ़) बताया। पूछताछ में उसने अवैध शराब बिक्री करने की बात स्वीकार की। छापेमारी में ईट के ढेर में छुपा कर रखी हुई अवैध शराब एक के बीच आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक जरीकिन और प्लास्टिक बोतलों में भरी कुल 96 लीटर महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत *₹9,600 आंकी गई। मौके पर ही पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले आरोपी के घर लगातार पुलिस के रेड के बाद भी शराब बरामद नहीं हो जाने के कारण कार्रवाई नहीं हो पाया था, जिस पर फिर से मुखबिर सक्रिय कर पुख्ता सूचना ली गई जिसके बाद रेड की कार्यवाही की गई । आरोपी बाबु सिंह हाईबुरू के खिलाफ थाना कोतरारोड़ में धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त, प्रधान आरक्षक जय प्रकाश सूर्यवंशी, आरक्षक चंद्रेश पांडे, घनश्याम सिदार और महिला आरक्षक सुकृता कर्ष ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कोतरारोड़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई
की जाएगी।
कोतरारोड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: किरोड़ीमल नगर में 96 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
Major action by Kotrarod police: 96 liters of illegal Mahua liquor seized in Kirorimal Nagar, accused arrested