कोरिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हजारों की नशीली दवाएं बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Major action by Korea police: Drugs worth thousands recovered, accused arrested

कोरिया, 27 सितंबर 2024 / कोरिया पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से हजारों की नशीली दवाएं बरामद हुई हैं।

जप्त सामग्री:

  • बुप्रेनार्फिन (इकोप्राईन) 02 एम. एल. के 57 नग इंजेक्शन
  • एविल वायल 10 एम.एल. के 57 नग
  • एक नग टेको कंपनी का पुराना इस्तेमाली मोबाईल

कुल कीमत: 6277 रुपये

आरोपी की जानकारी:

  • नाम: अभिषेक सारथी उर्फ बाबू
  • पता: सरनापारा, थाना पटना, जिला कोरिया, छत्तीसगढ़

थाना प्रभारी पटना को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध नशीली दवाएं बेचने के लिए रखा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।