कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: हत्या के आरोपी को किया गया गिरफ्तार

Major action by Korba police: Murder accused arrested

पिता ने पुत्र की हत्या कर दी।मृतक जीवराखन सिंह शराब पीकर परिवार वालों से मारपीट करता था। उसके पिता मानसिंह और मां भगवती उससे तंग आकर जम्मू-कश्मीर कमाने खाने चले गए

कोरबा, 29 अक्टूबर – थाना उरगा, जिला कोरबा में पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ है, जहां पिता ने पुत्र की हत्या कर दी।मृतक जीवराखन सिंह शराब पीकर परिवार वालों से मारपीट करता था। उसके पिता मानसिंह और मां भगवती उससे तंग आकर जम्मू-कश्मीर कमाने खाने चले गए थे। जब वे वापस आए, तो जीवराखन ने उन्हें पैसों की मांग कर प्रताड़ित किया।

इस पर मानसिंह ने गुस्से में आकर जीवराखन के सिर में लोहे के सब्बल से प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।पुलिस अधीक्षक श्रीमान सिद्धार्थ तिवारी ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त लोहे का सब्बल जप्त किया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।

इस मामले में पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसमें निरीक्षक युवराज तिवारी, सउनि परमेश्वर गुप्ता, प्रआर 181 सुनील पाण्डेय, प्रआर लखन कुर्रे, आरक्षक राजकुमार साहू, नरेश कंवर, नितेश तिवारी, महासिंह सिदार और पुष्पेन्द्र खूंटे शामिल थे।पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति इस तरह की घटनाओं की जानकारी रखता है, तो वह तत्काल पुलिस को सूचित करे।मामले की जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।