जांजगीर चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लूट के दो फरार आरोपी गिरफ्तार, 4500/-₹ बरामद

Major action by Janjgir Champa Police: Two absconding accused of robbery arrested, ₹4500/- recovered

जांजगीर चांपा, 25 दिसंबर 2024। पुलिस ने थाना सारागांव क्षेत्र में हुई लूट के मामले में दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम 4500/-₹ भी बरामद की है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम कोमल कश्यप और राहुल कुमार निर्मलकर हैं, जो दोनों जांजगीर के गौद थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने पहले ही इस मामले में एक आरोपी दीपक कुमार कश्यप उर्फ पिन्टू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा था।

पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में आरोपियों की पतासाजी के लिए टीम गठित की गई थी। अति पुलिस अधीक्षक जांजगीर उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 126 (2), 206, 351(3), 309(6), 3(5) BNS के तहत कार्यवाही की है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।