जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो मंदिरों से चोरी हुए मुकुट और घंटी बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

Major action by Janjgir-Champa Police: Crowns and bells stolen from two temples recovered, two accused arrested

जांजगीर-चांपा, 21 सितंबर 2024/ नवागढ़ पुलिस ने दो मंदिरों से चोरी हुए मुकुट और घंटी बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने चोरी की बात स्वीकार की और पुलिस ने चोरी की सामग्री जप्त कर ली। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में नवागढ़ पुलिस ने कार्रवाई की।

मामले की जांच में पता चला कि आरोपियों ने सिद्ध बाबा मंदिर और हनुमान मंदिर से चोरी की थी। आरोपियों की पहचान सहदेव पटेल और चंद्रशेखर पटेल के रूप में हुई।

पुलिस ने आरोपियों के पास से:

  • चांदी का मुकुट (40 तोला)
  • दो घंटियां
  • दान पेटी

बरामद की। आरोपियों ने चोरी की बात स्वीकार की और बताया कि उन्होंने चोरी की सामग्री को अपने घर में छुपाया था।

आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया। इस कार्रवाई में नवागढ़ पुलिस थाना प्रभारी भास्कर शर्मा, सहायक उप निरीक्षक संतोष केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक मथुरा प्रसाद केशी, आरक्षक जनक राम कश्यप, अनील कुर्रे, श्याम कुमार शांते का सराहनीय योगदान रहा।