मुंगेली जिले में कुसुम पावर प्लांट में बड़ा हादसा,प्लांट में चिमनी गिरने से 7 से 8 लोग दब गए,4 लोगों के मरने की खबर…

Major accident at Kusum Power Plant in Mungeli district, 7 to 8 people buried under the chimney of the plant, 4 people reported dead

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में कुसुम पावर प्लांट में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। रामबोर्ड गांव में स्थित प्लांट में चिमनी गिरने से 7 से 8 लोग दब गए, जिनमें से अब तक 4 लोगों के मरने की खबर है। मामला सरगांव थाना इलाके का है।

प्लांट प्रशासन ने पहले तो लोगों को अंदर जाने से रोका, लेकिन शोर-शराबे और कर्मचारियों के दबाव के बाद ही रेस्क्यू टीम को अंदर जाने की अनुमति दी गई। फिलहाल, रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है।

यह हादसा मनियारी नदी के पास, बिलासपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे ग्राम रामबोर्ड में स्थित कुसुम प्लांट में हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार, प्लांट में रखे भारी सैलो (सामान भंडारण टैंक) अचानक गिर गया, जिससे वहां काम कर रहे कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए।

रेस्क्यू टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही सरगांव पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस और रेस्क्यू टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। हालांकि, प्लांट प्रबंधन से अंदर के हालातों की सही जानकारी नहीं मिल पाई है।

प्लांट के कुछ कर्मचारियों ने बताया कि हादसे के लिए प्रबंधन की लापरवाही जिम्मेदार है। अंदर की मशीनों और स्ट्रक्चर की समय पर जांच और मरम्मत नहीं की गई थी, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई। प्लांट विस्तार में जल्दबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा है। इससे पहले भी क्षेत्रवासी प्लांट से हो रहे प्रदूषण से काफी परेशान हैं।

घटनास्थल के पास बड़ी संख्या में लोग जुटे

घटनास्थल के पास बड़ी संख्या में स्थानीय और परिजन जुट गए हैं। उनकी मांग है कि हादसे की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए। प्रभावित परिवारों ने प्लांट प्रबंधन से मुआवजे की मांग की है।