रायपुर, 02 जून 2024। छत्तीसगढ़ सरकार की प्रगतिशील पहल, महतारी वंदन योजना, ने एक बार फिर से राज्य की महिलाओं के जीवन में आर्थिक स्वतंत्रता की नई किरण जगाई है। चौथी किस्त के रूप में 1000 रुपये की राशि का सफलतापूर्वक वितरण करके, सरकार ने नारी शक्ति को सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को फिर से साबित किया है।
इस योजना के तहत, विवाहित, विधवा और तलाकशुदा महिलाओं को विशेष रूप से लाभान्वित किया जा रहा है, जिससे उनके जीवन में आर्थिक स्थिरता आए। चौथी किस्त की जानकारी और स्टेटस की जांच के लिए महिलाएं आधिकारिक वेबसाइट mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जा सकती हैं।
सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिले जिनका नाम लाभार्थी सूची में शामिल है और जिनके बैंक खाते आधार नंबर से लिंक हैं। इस प्रक्रिया से पारदर्शिता और सही लाभार्थियों तक पहुंच सुनिश्चित होती है।