रामबाई की जिंदगी में महतारी वंदन योजना से आई खुशियांसाबुन, तेल, नमक जैसे घरेलू जरूरत की चीजें आसानी से होती है पूरी

Mahtari Vandan Yojana brought happiness in Rambai's life, household needs like soap, oil, salt are easily fulfilled

कोरबा 28 दिसम्बर 2024/महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महतारी वंदन योजना से कोरबा विकासखण्ड के ग्राम जजगी की वृद्धा रामबाई की जिंदगी में महतारी वंदन योजना से महत्वपूर्ण बदलाव आया है। कुछ माह पहले वृद्धा रामबाई को अपनी छोटी-छोटी जरूरतें पूरी करने के लिए दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता था। अब महतारी वंदन योजना के तहत उन्हें हर महीने 1,000 रुपये समय पर मिलते हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो गई है और उन्हें किसी से सहायता की आवश्यकता नहीं होती। रामबाई ने बताया कि उम्र के साथ उन्हें काम करने में कठिनाई होने लगी है। हालांकि वह छोटे-मोटे घरेलू कार्य का निर्वहन कर लेती है। महतारी वंदन योजना से मिलने वाली राशि ने उनके घरेलू आवश्यकताओ और दैनिक खर्चों को सहज बना दिया है। पहले साबुन, तेल, नमक और अन्य घरेलू सामग्री जैसी जरूरी चीजों की पूर्ति करने में कठिनाई होती थी, अब योजना से प्राप्त राशि से यह सभी खर्चे आसानी से पूरे हो जाते हैं। लाभार्थी रामबाई के लिए महतारी वंदन योजना से मिलने वाली सहायता स्वास्थ्य उपचार में भी फायदेमंद साबित हो रही है। पहले स्वास्थ्य खराब होने की स्थिति में इलाज पर खर्च करने के लिए पैसों की कमी होती थी, लेकिन अब योजना से प्राप्त राशि से वे दवाइयों और चिकित्सा देखभाल के लिए पैसे जुटा पा रही हैं। इससे न केवल उनका, बल्कि परिवार के अन्य सदस्यों का स्वास्थ्य भी बेहतर हो पाया है। योजना से मिलने वाले आर्थिक लाभ से रामबाई के जीवन मे एक नई उम्मीद और आत्मविश्वास का संचार हुआ है।