Cg:महादेव पैनल से IPL मैच में खिला रहे थे सट्टा, कलकत्ता में रेड कर रायपुर पुलिस ने बिहार के 5 सटोरियों को किया गिरफ्तार

Mahadev was betting on IPL matches through panel, Raipur police raided Calcutta and arrested 5 bookies from Bihar

रायपुर 12 मई 2024। राजधानी रायपुर पुलिस ने महादेव सट्टा ऐप पर आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने वाले 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। रायपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल में छापामार कार्रवाई कर सट्टा के कारोबार से जुड़े बिहार के रहने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सटोरियों के कब्जे से पुलिस ने 7 नग लैपटॉप, 19 मोबाईल फोन, 7 पास बुक, 5 चेक बुक और 10 ए.टी.एम. कार्ड जब्त किया है। आपको बता दे कि इससे पहले भी रायपुर पुलिस ने 8 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी मात्रा में मोबाइल फोन, लैपटाॅप और बैंक खातों के डिटेल के साथ ही कैश जब्त कर चुकी है। लगातार सटोरियों के खिलाफ राजधानी पुलिस की इस कार्रवाई से सट्टा खेलने और खिलाने वाले लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

गौरतलब है कि राजधानी पुलिस लगातार सट्टा के कारोबार से जुड़े शातिर सटोरियों की धरपकड़ कर रही है। इसी कड़ी में रायपुर पुलिस ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल में छापामार कार्रवाई की गयी। आज रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होने सटोरियों पर कार्रवाई के लिए विशेष रूप से टीम गठित कर टास्क दिया हुआ था। सटोरियों के खिलाफ राजधानी रायपुर पुलिस की एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कोलकाता के न्यू टाउन गोलाबारी 24 परगना स्थित एक फ्लैट में रेड कार्यवाही कर फ्लैट से 08 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 05 नग लैपटॉप, 36 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 12लाख रूपये तथा 24 बैंक पास बुक एवं 24 नग एटीएम कार्ड जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया था।

गिरफ्तार सटोरियों सेे पूछताछ एवं ऑर्गनाईजेशनल इनपुट में पाया गया कि उनके अन्य साथी कोलकाता में बैठकर महादेव एप पैनल के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम का गठन कर कोलकाता रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा कोलकाता पहुंच कर सटोरियों की पतासाजी करते हुए सटोरियों को लोकेट किया गया जो कि कोलकाता के श्रृष्टि अपार्टमेंट स्थित एक फ्लैट में रहकर सट्टा खिला रहे थे। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम के सदस्यों द्वारा उसी अपार्टमेंट में फ्लैट किराये पर लेने की योजना बनाकर सभी फ्लैट की रेकी कर रहे थे, और प्रत्येक व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही थी। पूरे लोगों की उपस्थिति होते ही रायपुर पुलिस की टीम ने फ्लैट में रेड की कार्यवाही की।

रेड कार्यवाही के दौरान फ्लैट में कुल 05 व्यक्ति उपस्थित थे, जो लैपटॉप एवं मोबाईल फोन से सेटअप तैयार कर ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे थे।सटोरियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान महादेव 364 आई.डी. पैनल के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का संचालन स्वीकार किया गया। जिसके बाद सभी 05 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लैपटॉप 07 नग एवं मोबाईल फोन 19 नग जुमला कीमती लगभग 6 लाख 60 हजार रूपये जप्त किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी मूलतः बिहार के रहने वाले है, जिनके खिलाफ गंज थाना में अपराध दर्ज कर सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।