बलौदाबाजार 28 जून 2025। करोड़ों के ठगी मामले में हर दिन नये चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। शिक्षक और उसके गैंग के लोगों ने शेयर ट्रेडिंग में दोगुना पैसा लौटाने का सपना दिखाकर करोड़ों रुपये की ठगी का शिकार बनाया था।
पुलिस ने इस मामले में कुछ दिन पहले ही गिरोह का भंडाफोड़ किया था। अब इस मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार आरोपियों में ग्राम महकम निवासी रूपेश कुमार साहू (29) और तुलेश्वर प्रसाद साहू (34) शामिल हैं, जिन्होंने पूर्व में गिरफ्तार शिक्षक रामनारायण साहू के साथ मिलकर यह संगठित ठगी की थी।
कैसे रची गई ठगी की साजिश?
- आरोपियों ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर लोगों को झांसे में लिया और कहा कि यदि वे निवेश करते हैं तो 2 साल के भीतर रकम दुगुनी कर वापस कर दी जाएगी।
- इस लालच में कई लोगों ने लाखों-करोड़ों रुपये निवेश कर दिए, जो आरोपियों ने हड़प लिए।
- पुलिस के मुताबिक ठगी का नेटवर्क केवल कसडोल तक सीमित नहीं था, बल्कि लवन, गिधौरी, शिवरीनारायण, महासमुंद, रायगढ़ सहित अन्य जिलों में भी आरोपी सक्रिय थे।
तीन मामले अब तक हुए हैं दर्ज
- अब तक थाना कसडोल में 3 आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं।
- पुलिस ने शासकीय शिक्षक रामनारायण साहू समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
- शेष आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा सरगर्मी से कार्रवाई की जा रही है।
इन मामलों में चल रही जांच
एसपी भावना गुप्ता के निर्देश पर प्रकरण की गहन जांच के लिए विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया है।
- आरोपियों की बैंक डिटेल, संपत्तियों और लेन-देन की गहन जांच की जा रही है।
- साइबर सेल तकनीकी विश्लेषण कर रही है ताकि पीड़ितों की पूरी सूची और ठगी की रकम का आंकड़ा स्पष्ट हो सके।
- साथ ही आरोपियों की संपत्ति जब्ती/कुर्की की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति से शेयर ट्रेडिंग या निवेश के नाम पर ठगी की गई हो, तो वे तत्काल नजदीकी थाना या साइबर सेल को सूचित करें। गिरफ्तार आरोपी में रूपेश कुमार साहू (उम्र 29 वर्ष) – निवासी ग्राम महकम, चौकी सोनाखान, तुलेश्वर प्रसाद साहू (उम्र 34 वर्ष) – निवासी ग्राम महकम, चौकी सोनाखान शामिल ैहं।







