शादीशुदा गर्लफ्रेंड को आशिक ने उतारा मौत के घाट- पति और प्रेमी के बाद तीसरे शख्स की एंट्री से नाराज आशिक ने दिया वारदात को अंजाम

अंबिकापुर 27 जून 2023। अंबिकापुर जिला में हत्या का अजीबों-गरीब मामला सामने आया हैं। यहां पुलिस ने एक शख्स को उसकी शादीशुदा प्रेमिका की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया हैं। बताया जा रहा हैं कि आरोपी को अपनी प्रेमिका पर किसी अन्य युवक के साथ संबंध होने का शक था। मोबाइल पर चैट देखने के बाद बौखलाए शख्स ने पति और प्रेमी के बाद तीसरे शख्स की एंट्री से नाराज होकरअपनी प्रेमिका की हत्या कर नहर के पास लाश को ठिकाने लगा दिया था। घटना का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं।

हत्या की ये वारदात सीतापुर थाना क्षेत्र का हैं। जानकारी के मुताबिक ग्राम नवापारा मुड़ापारा की रहने वाली बिहानी नागवंशी 19 जून की शाम को शौच के बहाने घर से बाहर गई थी। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी थी। परिजनों ने लापता विवाहिता की काफी तलाश की, लेकिन उसकी कोई खबर परिजनों को नही मिल पाया। इसके बाद अगले दिन सुबह 20 जून को भी परिजन उसे आसपास के गांव में ढूंढने के लिए का प्रयास किया गया, लेकिन कोई विशेष जानकारी परिवार वालों को नही मिल सका। विवाहिता के एकाएक लापता होने से हताश घरवालों ने घटना की सूचना पुलिस में दर्ज करायी थी। इसके बाद 21 जून को घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर ही निर्माणाधीन नहर के गड्ढे में महिला की लाश मिली।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में विवाहिता की गला दबाकर हत्या किये जाने का खुलासा हुआ।पुलिस ने मृतका के मोबाइल के कॉल डिटेल की जांच की, तो उससे पता चला कि उसकी ग्राम मंगारी निवासी बाबूलाल बड़ा से काफी देर तक बातचीत हुआ करती थी। यहां तक कि आखिरी बार भी महिला की बात उसी के साथ हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर युवक को हिरासत में ले कड़ाई से पूछताछ शुरू किया गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी टूट गया और हत्या की बात कबूल कर ली। आरोपी बाबूलाल ने बताया कि मृतका बिहानी के साथ उसका प्रेम संबंध था।

बिहानी की शादी के बाद भी दोनों के बीच प्रेम संबंध जारी रहा। आरोपी ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद वो अक्सर प्रेमिका से मिलने उसके ससुराल जाया करता था। दोनों बहाना बनाकर घर से बाहर निकलते थे और मुलाकात करते थे।आरोपी की माने तो पिछले कुछ दिनों से उसकी प्रेमिका अपने पति और और उसके अलावा किसी तीसरे शख्स से भी बातचीत करने लगी थी। मोबाइल और व्हाट्सएप पर अन्य युवक से लगातार बात करती थी। आरोपी ने अपनी प्रेमिका के मोबाइल पर उन व्हाट्सएप चैट्स को देख लिया था। जिसके बाद वह तीसरे युवक की एंट्री से बेहद नाराज था और प्रेमिका को कई बार समझाने की भी कोशिश की, लेकिन वो नहीं मानी।

आरोपी ने बताया कि उसने प्रेमिका को 19 जून की शाम मिलने के लिए उसके घर से के पास निर्माणाधीन नहर के पास बुलाया था। जब वो उससे मिलने के लिए पहुंची, तो एक बार फिर उन दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और उसने गुस्से में आकर विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी और गड्ढे में लाश को डालकर घर वापस लौट आया। आरोपी बाबूलाल के के इस खुलासे के बाद पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाकर आरोपी को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।