लव जिहाद: मुस्लिम युवक खुद को हिंदू बताकर करता था युवती से दोस्ती, फिर करता था रेप की वारदात

Love Jihad: A Muslim youth befriended a girl by pretending to be a Hindu and then raped her

कवर्धा 8 अक्टूबर 2024। कवर्धा से एक कथित लव जिहाद का मामला सामने आया है। मुस्लिम युवक खुद को हिंदू बताकर लड़कियों से दोस्ती करता था और फिर तंत्र-मंत्र के नाम पर लड़कियों व महिलाओं से रेप किया करता था। अब इस मामले में अब आरोपी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला कवर्धा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी का वास्तविक नाम साहिल खान है, लेकिन वो राजू सिंह के नाम से अपनी पहचान इलाके में रखता था। आधार कार्ड भी साहिल ने राजू सिंह के नाम पर ही बना रखा था। आरोपी खुद को हिन्दू बताकर लड़कियों से दोस्ती करता था।फिर जादू-टोना सिखाने के नाम पर लड़कियों से रेप किया करता था।

जानकारी के मुताबिक पीड़िता के पति को जेल से छुड़ाने के नाम पर 3 लाख रुपयों की ठगी की गयी थी।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लव जिहाद, बलात्कार समेत अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।