कोरबा 27 जुलाई 2025/मन की बात कार्यक्रम में 124 वां एपिसोड का श्रवण कोसाबाड़ी मण्डल के वार्ड क्रमांक 35 खरमोरा व वार्ड क्रमांक 34 दादर खुर्द में कार्यकर्ताओं ने टीवी पर पीएम के मन की बात कार्यक्रम को सुना।प्रधानमंत्री ने स्वछता, अंतरिक्ष यात्रा, मत्स्यपालन में सफलता की प्रेणना दायक कहानी बताई ।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीकांत जोशी, कोसाबाड़ी मण्डल अध्यक्ष राजेश राठौर, जिला सह मीडिया प्रभारी श्री पवन सिन्हा पार्षद प्रताप सिंह कंवर, उपाध्यक्ष श्रीधर द्विवेदी श्रीमती सरस्वती पटेल गोप लाल राठिया श्याम सुंदर देवांगन अर्जुन गुप्ता भरत सोनी हेमंत चंद्रा पटेल, लकी कुमार साहू परमेश्वर निषाद गजेंद्र मांडवी नितेश कुमार संजय कुमार मुकेश कुमार भोजराज प्रशांत ठाकुर थानेश्वर कुमार तेजकरण लोढ़िया नितिन कुमार खेमलाल हरीश कुमार मनीष कुमार हेमलाल शत्रुघ्न राहुल कुमार रोहन कुमार ज्ञानेश्वर कुमार हरीश कुंजाम लखन कुमार आलोक कुमार मानस कुमार डुमेश्वर नेमचंद , डाकेश उपस्थित रहे।