सरस्वती शिशु मंदिर दर्री के छात्र-छात्राओं द्वारा वतन की रक्षा में लगे सैनिकों के लिए भेजी राखीयां

Los estudiantes de Saraswati Shishu Mandir Darri enviaron Rakhis a los soldados comprometidos en proteger el país.

कोरबा 24 जुलाई 2025( इंडिया टुडे लाइव) रक्षाबंधन पर्व के पहले छत्तीसगढ़ में देशभक्ति और भाईचारे की अद्भुत मिसाल पेश आपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र(तिरंगा, सिपाही और मेरा देश) में सक्रिय समर्पित साझेदारी कर संपूर्ण भारतीय सेना को छ.ग़ की माटी से तिलक कर 21लाख रक्षा सूत्र समर्पित करने का लक्ष्य रखा गया है। सरस्वती शिशु मंदिर दर्री के कक्षा अरुण उदय से लेकर द्वादश तक के भैया ,बहनों ने

विद्यालय के प्राचार्य श्री नवल किशोर शुक्ला एवं समस्त आचार्यगण ने राखी व मिट्टी शुभकामनाओं के साथ भेजी।इस अवसर पर श्री शुक्ला  ने भैया बहनों को संबोधित करते हुए बताया कि देश के सिपाही भाई हमारे देश की रक्षा के लिए गर्मी ,सर्दी, बारिश की परवाह किए बिना हमारी सुरक्षा का ध्यान रखते है उनकी रक्षा की कामना हमें सदैव करनी चाहिए ।