कुआं धंसने के 27 घंटे बाद निकल सका पति-पत्नी और बेटे की लाश, गांव में पसरा मातम,

Los cuerpos del marido, la mujer y el hijo pudieron ser recuperados 27 horas después del colapso del pozo, el luto se extendió en el pueblo,

कोरबा 30 जुलाई 2025। कोरबा में भारी बारिश के कारण कुआं धंसने से मलबे में दबे पति-पत्नी और बेटे के शव को आज 27 घंटे के रेस्क्यू आपरेशन के बाद बाहर निकाला जा सका। आपको बता दे मंगलवार के तड़के कटघोरा थाना के ग्राम बनवार में ये हादसा हुआ था। जिसमें बाड़ी में बने नव-निर्मित कुआं के धंसने की वजह से उसकी चपेट में आकर पति-पत्नी और बेटा मलबे में दब गये थे। घटना की जानकारी के बाद SDRF की टीम ने कल दोपहर से ही रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया था, जो कि आज दोपहर 2 बजें पूरा हो सका।

कोरबा में पिछले चार दिनों से रूक-रूककर हो रही बारिश ग्राम बनवार में रहने वाले श्रीवास परिवार के लिए काल साबित हुआ। परिवार के छोटे बेटे उचिर राम श्रीवास ने बताया कि सोमवार की रात पूरा परिवार एक साथ खाना खाने के बाद देर रात तक टीवी देख रहे थे। इसके बाद दूसरे दिन मंगलवार की सुबह जब उसकी आंख खुली तो उसे घर में कोई भी नही मिला। उसे लगा परिजन खेत से गाय को भगाने गये होंगे। लेकिन काफी पतासाजी के बाद भी उनका पता नही चला। कुछ देर बाद जब वह घर की बाड़ी में हाल ही में बने कुंए के पास जाकर देखा तो कुआं पूरी तरह से धंस चुका था। और कुंए के उपरी छोर में पिताजी की चप्पल तैर रही थी।

अनहोनि की आशंका से उसने तुरंत घटना की जानकारी गांव के सरपंच को दी। इसके बाद सरपंच ने हादसे की आशंका जताते हुए पुलिस को इस घटना से अवगत कराया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस टीम ने तुरंत आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दी और जिला मुख्यालय से राहत-बचाव दल को रवाना किया गया। दोपहर में ही बिलासपुर से एसडीआरएफ की टीम को भी रेस्क्यू के लिए बुलाया गया। लेकिन बारिश और मिट्टी धंसने के कारण जेसीबी मशीन से कुंए के आसपास खुदाई नही हो सकी।

जिसके बाद आज सुबह चैन माउंटेड पोकलेन मशीन मौके पर बुलवाया गया। जिससे करीब 25 फीट गहरी खुदाई करने के बाद छेदूराम श्रीवास, पत्नी कंचन बाई और बेटा गोविंद श्रीवास का शव मलबे से बरामद किया गया। शव बरामद होने के बाद परिवार का जहां रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में इस घटना के बाद मामत व्याप्त है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कल दोपहर 12 बजें से रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया था, जो कि आज दोपहर 2 बजें शव मिलने के बाद पूरा हो सका। पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिये जायेंगे।