श्री सप्तदेव मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की छठी एवं दादी जी की मेंहंदी पगधोई उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया

Lord Shri Krishna's Chhathi and Dadi ji's Mehndi Pagdhoi festival were celebrated with great pomp in Shri Saptdev temple

कोरबा/प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्ठमी के ठीक छठवें दिन श्री सप्तदेव मंदिर में दिनांक 01 सितम्बर 2024 दिन रविवार को शाम 4 से 6 बजे तक ’’श्री कृष्ण जी की छठी एवं श्री सती दादी जी का मेहंदी उत्सव, पगधोई एवं ज्वारा तीन दिवसीय उत्सव कार्यक्रम आयोजित है प्रथम दिवस उत्सव कार्यक्रम कल बहुत ही धूमधाम से मनाया गया है, जिसकी वृहद् तैयारियॉ मंदिर में कई दिनो से चल रही थी।


श्री दादी भक्तों को बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि इस वर्ष श्री भादी अमावस्या के पूर्व दिवस अर्थात दिनॉक 01 सितम्बर दिन रविवार को ’’दादी जी का मेहंदी उत्सव, पगधोई एवं ज्वारा उत्सव ’’  मंदिर में मनाया गया एवं उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाली महिलाओं द्वारा ड्रेस कोड हरा निर्धारित किया गया है एवं सभी को उसी के अनूरूप कार्यक्रम में उपस्थित हुए थे।