Lok Sabha Result Live: बहुमत के आंकड़े से आगे निकला NDA, INDIA गठबंधन से मिल रही कड़ी टक्कर, देखिये छत्तीसगढ़ सहित देश में कौन कहां से आगे

शुरुआती रुझानों में INDIA गठबंधन का दोहरा शतक, गठबंधन 220 सीटों पर आगे है. जबकि NDA 265 सीटों पर आगे चल रहा है. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस बार के चुनाव को लेकर फिल्मी गलियारों में भी काफी हलचल रही. कई शोबिज सितारे चुनावी मैदान में उतरे हैं. कंगना रनौत, अरुण गोविल वीआईपी सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. कंगना जहां मंडी से उम्मीदवार हैं, वहीं अरुण गोविल मेरठ से कैंडिडेट हैं.

इनके अलावा हेमा मालिनी मथुरा से, शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से, मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली से, रवि किशन गोरखपुर से, दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ आजमगढ़ सीट से, पवन सिंह काराकाट से और मलयालम स्टार सुरेश गोपी केरल के त्रिस्सूर से चुनावी मैदान में उतरे. इन सभी स्टार्स की किस्मत चमकेगी या नहीं, इसका फैसला कुछ घंटों में होने वाला है.दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर कांटे की टक्कर चल रही है. एनडीए 3 और इंडिया 4 सीटों पर आगे चल रहा है.

उत्तर प्रदेश की मेरठ सीट से रामायण शो के राम अरुण गोविल 6 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. मथुरा सीट से हेमा मालिनी 8541 वोटों से आगे चल रही हैं. लेजेंडरी एक्ट्रेस ने तीसरी बार मथुरा से चुनाव लड़ा है. मनोज तिवारी शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं. भोजपुरी स्टार उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस के कन्हैया कुमार हैं. गोरखपुर शहर विधानसभा में पहले रुझान में रवि किशन आगे चल रहे हैं. उनकी टक्कर समाजवादी पार्टी की काजल निषाद से है.

कौन आगे और कौन पीछे चल रहा

  • बिहार के काराकाट से एनडीए के उपेंद्र कुशवाहा पीछे हो गए हैं
  • लखनऊ से राजनाथ सिंह आगे चल रहे हैं
  • गाजियाबाद से बीजेपी आगे चल रही है
  • गोरखपुर से बीजेपी के रवि किशन आगे चल रहे हैं
  • गांधीनगर से अमित शाह आगे चल रहे हैं
  • दिल्ली में मनोज तिवारी पीछे चल रहे हैं
  • बरेली से सपा आगे चल रही
  • पाटलिपुत्र से मीसा भारती आगे चल रहीं
  • वाराणसी से पीएम मोदी आगे चल रहे
  • मंडी से कंगना रनौत आगे चल रहीं
  • मेरठ से बीजेपी पीछे चल रही
  • रायपुर से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल आगे
  • दुर्ग से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल आगे
  • राजनांदगांव से भाजपा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय आगे
  • बिलासपुर से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू आगे
  • कांकेर से कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर आगे
  • रायगढ़ से राधेश्याम राठिया आगे
  • बस्तर से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप आगे
  • महासमुंद से भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी आगे