लोकसभा चुनाव 2024 : दूसरे चरण में कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव में कल 26 अप्रैल को होगा मतदान, तैयारियां पूरी

Lok Sabha Elections 2024: Voting will be held in Kanker, Mahasamund and Rajnandgaon in the second phase tomorrow on 26th April, preparations complete

रायपुर, 25 अप्रैल ।छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में तीन लोकसभा सीटों कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद पर 26 अप्रैल शुक्रवार को मतदान है। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के तहत छत्तीसगढ़ में कुल 41 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है।

इसमें भूपेश बघेल, संतोष पांडेय और ताम्रध्वज साहू जैसे दिग्गज नेता शामिल हैं। महासमुंद में 17, राजनांदगांव में 15 और कांकेर में नौ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बृहस्पतिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया ‘राज्य में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर (अनुसूचित जनजाति आरक्षित) सीट पर मतदान कराने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

कंगाले ने बताया कि दूसरे चरण में 23 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील और 458 को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।उन्होंने बताया कि निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 52,84,938 मतदाता हैं जिनमें से 26,05,350 पुरुष तथा 26,79,528 महिला मतदाता हैं। इन क्षेत्रों में तीसरे लिंग के 60 मतदाता पंजीकृत हैं।

अधिकारी ने बताया इन क्षेत्रों में 7,363 सेवा मतदाता, 51,306 ‘दिव्यांग’ मतदाता, 18 से 19 वर्ष के आयु वर्ग के 1,62,624 मतदाता, 85 वर्ष से अधिक आयु के 16,643 मतदाता और 100 वर्ष से अधिक आयु के 498 मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि इन तीन निर्वाचन क्षेत्रों में 6,567 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 330 ‘संगवारी’ मतदान केंद्र (महिला कर्मियों द्वारा प्रबंधित) तथा 120 ‘आदर्श’ मतदान केंद्र होंगे जबकि 25 मतदान केंद्रों का प्रबंधन ‘दिव्यांगजन’ और 117 का युवाओं द्वारा किया जाएगा। दूसरे चरण के लिए कुल 32,907 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को कांकेर सीट के दूरदराज और संवेदनशील इलाकों के नौ मतदान केंद्रों के लिए 72 मतदान कर्मियों और महासमुंद सीट के दो मतदान केंद्रों के लिए 15 मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से मतदान केंद्र पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि शेष 6,556 मतदान टीम को बृहस्पतिवार को बस के माध्यम से उनके गंतव्यों के लिए रवाना किया जा रहा।तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में 6,567 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और उनमें से 458 को संवेदनशील घोषित किया गया है।

राजनांदगांव लोकसभा सीट के मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक है। जबकि क्षेत्र के शेष स्थानों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।इसी तरह कांकेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर और केशकाल विधानसभा सीटों पर मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक है। जबकि इस सीट के बाकी स्थानों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। महासमुंद संसदीय क्षेत्र की बिंद्रानवागढ़ विधानसभा सीट के अंतर्गत नौ मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक है। जबकि बाकी जगहों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।

उत्तर बस्तर जिला के कांकेर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को इस सीट पर मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस सीट पर भाजपा के भोजराज नाग और कांग्रेस के बीरेश ठाकुर के बीच मुख्य मुकाबला है।साल 2019 में यह सीट बीजेपी के पास थी। यहां से मोहन मंडावी भजपा से सांसद हैं। कांकेर लोकसभा सीट पर 727 मतदान केंद्र हैं। इन वोटिंग सेंटर्स में 285 मतदान केंद्र नक्सल प्रभावित हैं। जबकि 56 वोटिंग सेटंर्स सेंसेटिव हैं। इन सबमें 9 वोटिंग सेंटर्स हाइली सेंसेटिव हैं। मतदान से एक दिन पहले इस लोकसभा सीट के 9 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया है। कांकेर में कुल 377 सामान्य मतदान केंद्र हैं।

महासमुंद लोकसभा सीट में धमतरी, गरियाबंद और महासमुंद जिला आता है। इस लोकसभा सीट पर कुल आठ विधानसभा सरायपाली, खल्लारी, धमतरी, बिंद्रानवागढ़, महासमुंद, बसना, राजिम और कुरुद सीटें शामिल है।महासमुंद लोकसभा सीट पर भाजपा की रुप कुमारी चौधरी और जबकि कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू के बीच मुख्या मुकाबला है । ताम्रध्वज साहू बघेल सरकार में गृह मंत्री भी रह चुके हैं। महासमुंद सीट पर 51 फीसदी

मतदाता ओबीसी वर्ग से आते हैं।अन्य पिछड़ा वर्ग के वोटर्स में साहू, कुर्मी, अघरिया, यादव और कोलता समाज आता है। जबकि एसटी मतदाताओं की संख्या 20 फीसदी है। एससी वर्ग के मतदाताओं की संख्या 11 फीसदी है. जबकि अन्य मतदाता यहां 12 फीसदी है।

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की सबसे चर्चित और महत्वपूर्ण मुकाबला सीट राजनांदगांव सीट पर भाजपा के वर्तमान सांसद संतोष पांडेय और कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीच है। राजनांदगांव लोकसभा सीट पर 1999 से बीजेपी का कब्जा है। राजनांदगांव में शामिल विधानसभा सीटों में राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला मानपुर, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया शामिल है।राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में कुल 2330 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।कंगाले ने बताया कि मतदान के लिए तीन निर्वाचन क्षेत्रों में सुरक्षाकर्मियों की लगभग 222 कंपनी तैनात की गई हैं।

छत्तीसगढ़ के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारीअपूर्व प्रियेश टोप्पो ने जानकारी दी है कि लोकसभा चुनाव में तीनों लोकसभा क्षेत्र के 3243 फीसदी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग कराई जाएगी।एक मतदान केंद्र में दो सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे।दूसरे चरण के मतदान में 6486 सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे और तीसरे चरण में 15712 सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से मॉनिटरिंग की जाएगी।