कोरबा 18 मार्च 2024/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु वीडियो निगरानी समिति का गठन कर अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। जिसके अंतर्गत जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 20 रामपुर दल क्रमांक 1 के लिए उप अभियंता नगर पालिका निगम कोरबा श्री विनोद गोंड़ मोबाईल नंबर 8319436202 व दल क्रमांक 2 उप अभियंता नगर पालिका निगम कोरबा श्री प्रमोद कुमार जगत मोबाईल नंबर 8253089501 की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक – 21 कोरबा दल क्रमांक 1 के लिए उप अभियंता लोक निर्माण विभाग कोरबा श्री राहुल चंद्राकर मोबाईल नंबर 9074115537 व दल क्रमांक 2 हेतु उप अभियंता लोेक निर्माण विभाग कोरबा श्री नवीन श्रीवास मोबाईल नंबर 8319697265, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक – 22 कटघोरा दल क्रमांक 1 के लिए उप अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना कोरबा श्री भीमदेव कुरूे मोबाईल नंबर 8103556444 व दल क्रमांक 2 हेतु उप अभियंता कार्यालय कार्यपालन अभियंता हसदेव बरॉज जल प्रबंध संभाग रामपुर कोरबा श्री महेन्द्र सिंह कंवर मोबाइल नंबर 7803078263 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक – 23 पाली तानाखार दल क्रमांक-1 के लिए उप अभियंता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल कोरबा श्री खगेश कुमार आदित्य मोबाईल नंबर 9039881856 व दल क्रमांक-2 हेतु उप अभियंता जल संसाधन विभाग कोरबा श्री शांतनु श्रीवास मोबाईल नंबर 9406113650 की ड्यूटी निर्धारित की गई है।
उपरोक्तानुसार वीडियो निगरानी समिति के नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त कलेक्टर कोरबा एवं नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षक सेल श्री मनोज कुमार बंजारे के मार्गदर्शन में कार्य संपादित करेंगे।
निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग हेतु व्यय अनुवीक्षण सेल किया गया स्थापित
नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे कार्य करने हेतु विभिन्न अधिकारी-कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी
कोरबा 18 मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2024 निष्पक्ष संपादन हेतु निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग हेतु व्यय अनुवीक्षण सेल तथा नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर जिला अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। जिसके अंतर्गत श्री मनोज बंजारे संयुक्त कलेक्टर कोरबा को प्रभारी अधिकारी व श्री पी.आर. महादेवा जिला कोषालय अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। साथ ही उपरोक्त प्रभारियों के अधीन नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर 24 घण्टे कार्य करने हेतु विभिन्न पालियों में कर्मचारियों की ड्यूटी भी निर्धारित की गई है।
नियंत्रण कक्ष में प्रातः 06 से दोपहर 02 बजे तक कार्य करने हेतु श्री संजय वस्त्रकार सहायक ग्रेड-2 कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी कोरबा, श्री अनिल कुमार साहू डाटा एंट्री ऑपरेटर कार्यालय अभियंता विद्युत वितरण कंपनी, श्री धनंजय पाटिल भृत्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार दोपहर 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक कार्य करने हेतु श्री निलेश्वर प्रसाद सहायक ग्रेड-03 कार्यालय सहायक संचालक उद्यानिकी कोरबा, श्री हरीश लाल डाटा एंट्री ऑपरेटर कार्यालय जनपद पंचायत कोरबा, श्री सुखी राम पटेल भृत्य कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण एवं रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक कार्य करने हेतु श्री एन. के. देवांगन सहायक ग्रेड-3 कार्यालय सहायक संचालक रेशम कोरबा, श्री विनय साहू डाटा एंट्री ऑपरेटर कार्यालय भू-अभिलेख शाखा कोरबा तथा श्री हरिशंकर कंवर भृत्य कार्यालय वनमण्डलाधिकारी कोरबा की ड्यूटी निर्धारित की गई है।
क्रमांक 1239/
लोकसभा निर्वाचन 2024:
स्थैतिक दलों और उड़नदस्ते में शामिल अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण
कोरबा 18 मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के निर्देशन में आज जिला पंचायत सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए गठित स्थैतिक जांच दलों में शामिल अधिकारी, कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। मास्टर ट्रेनर डॉ. एम.एम.जोशी ने अपर कलेक्टर श्रीकांत वर्मा की उपस्थिति में स्थैतिक निगरानी दल के अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि प्रत्येक दल में एक मजिस्ट्रेट और तीन या चार पुलिस कर्मी होंगे जो चेक पोस्ट पर कार्यरत होंगे। यह दल प्रमुख मुख्यमार्गीय सड़कों, जिले की सीमाओं पर चेक पोस्ट स्थापित करेगा और अपने क्षेत्र में अवैध शराब, रिश्वत की वस्तुओं या भारी मात्रा में नकदी, हथियार एवं गोला-बारूद के लाने एवं ले जाने तथा असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर भी नजर रखेगा। जांच किये जाने की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। निर्धारित फार्मेट में दैनिक कार्यकलाप रिपोर्ट भेजेगा और उसकी प्रति आरओ, डीईओ और व्यय प्रेक्षक, सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस मुख्यालय के नोडल अधिकारी जिले की ऐसी सभी रिपोर्टों का संकलन करेंगे और उसी दिन फैक्स/ई मेल के जरिए आयोग को भेजा जायेगा। इसके साथ ही उसकी एक प्रति राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भी भेजी जायेगी।
स्थैतिक एवं उड़नदस्ता दल सी-विजिल व ईएसएमएस ऐप में सक्रिय रहेंगे। उसके आधार पर आगे की कार्यवाही करेंगे। स्थैतिक निगरानी दलों द्वारा संपूर्ण जांच प्रक्रिया कार्यपालन मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में की जाएगी और उसकी वीडियोग्राफी की जाएगी। मजिस्ट्रेट के द्वारा ईएसएमएस ऐप में प्रविष्टि की जाएगी तथा जानकारी संबंधित नोडल अधिकारी को प्राप्त होगी। संबंधित विभाग के नोडल अधिकारी द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए।
संपति विरूपण के तहत कोरबा जिले में 12 हजार 437 प्रकरणों पर की गई कार्यवाही
सार्वजनिक संपत्तियों से 8808 और निजी संपत्तियों से 3629 से अधिक प्रचार सामग्रियां हटाई गईं
कोरबा 18 मार्च 2024/ लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत सार्वजनिक और निजी संपत्तियों से वॉल राइटिंग, पोस्टर, बैनर इत्यादि हटाने की कार्यवाही की गई हैं। सार्वजनिक संपत्तियों से 8808 और निजी संपत्तियों से 3629 प्रचार सामग्रियां हटाई गई हैं।
आचार संहित प्रभावशील होने के साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इस दौरान प्रचार सामग्रियों को हटाने के निर्देश मिलते ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में टीम सक्रिय हुई और कार्यवाही को अंजाम दिया गया। एमसीसी के अधिकारी श्री विकास चौधरी ने बताया कि सार्वजनिक संपत्ति अंतर्गत वॉल राइटिंग के 3435, पोस्टर के 1608 बैनर 934 और अन्य 2831 कुल 8808 प्रकरण हटाए गए। इसी तरह निजी संपति विरूपण अंतर्गत वॉल राइटिंग के 1506 पोस्टर 419, बैनर 526 और अन्य 1178 कुल 3629 प्रकरण हटाए गए। संपत्ति विरूपण के तहत कार्यवाही जारी है। निर्वाचन अंतर्गत टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
एकलव्य विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आज से जारी
अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन
कोरबा 18 मार्च 2024/ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी 18 मार्च 2024 से आवेदन कर सकते हैं। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभ्यर्थी www.eklavya.cg.nic.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2024 निर्धारित है। इसके साथ ही आवेदन के पश्चात् त्रुटि सुधार हेतु 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तथा प्रवेश हेतु चयन परीक्षा की तिथि 18 मई 2024 निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरीकला/लाफा पाली/पोड़ी-उपरोड़ा तथा प्रयास आवासीय विद्यालय डिंगापुर कोरबा में संपर्क किया जा सकता है।
—