Lok sabha election result: इन सीटों पर रहेगी देश की नजर…कंगना से लेकर… 

Lok Sabha election result: The country will be keeping an eye on these seats... from Kangana to...

नई दिल्ली 4 जून 2024।लोकसभा चुनाव 2024 की ‘जंग’ अब फैसले की घड़ी पर आ पहुंची है. 46 दिनों तक चली इस पूरी प्रक्रिया में आज (4 जून) यह तय होने जा रहा है कि देश की जनता ने जनता ने अगले 5 साल सत्ता के सिंहासन पर काबिज होने के लिए किसे चुना है. वैसे तो आज देश की 543 सीटों पर चुनावी नतीजों का ऐलान हो रहा है, लेकिन इनमें 51 हॉट सीटें ऐसी भी हैं, जिनके नतीजों पर पूरी देश की निगाहें टिकी हुई हैं.

इन 51 हॉट सीटों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट, कंगना रनौत की उम्मीदवारी वाली मंडी सीट ,हेमा मालिनी की उम्मीदवारी वाली मथुरा सीट, अरुण गोविल की उम्मीदवारी वाली मेरठ सीट और शत्रुघ्न सिन्हा की उम्मीदवारी वाली आसनसोल सीट भी शामिल हैं