विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

Lok Sabha and Rajya Sabha proceedings adjourned amid uproar by opposition

नई दिल्ली, 29 नवंबर 2024। संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। इस शीतकालीन सत्र में विभिन्न मुद्दों को उठाया जा रहा है। इसके साथ ही सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं। राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई है। वहीं अब राज्यसभा की अगली कार्यवाही सोमवार 2 दिसंबर को सुबह 11 बजे होगी। राज्यसभा में विपक्षी सांसदों की लगातार नारेबाजी के बीच सदन के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, “इसकी सराहना नहीं की जा सकती। हम एक बहुत खराब मिसाल कायम कर रहे हैं। हमारे कार्य जन-केंद्रित नहीं हैं। हम अप्रासंगिक होते जा रहे हैं।