15 फरवरी को मदिरा दुकान रहेगा बंद..आदेश लागू

Liquor shops will remain closed on 15 February...order implemented

नगर पंचायतों में मतगणना के कारण 15 फरवरी को मदिरा दुकान रहेगा बंद,नगरीय क्षेत्र बिलाईगढ़, बरमकेला, भटगांव, सरिया, सरसीवा, पवनी में आदेश लागू

सारंगढ़ बिलाईगढ़,13 फरवरी 2025/कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने नगरपालिका आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के नगर पंचायत बिलाईगढ़, बरमकेला, भटगांव सरिया और सरसीवा के देशी और विदेशी मदिरा दुकानों, सीएस-2 अहाता, एफएल-1 ख सहित नगर पंचायत पवनी के कंपोजिट मदिरा दुकान और सीएस- 2 ग़ अहाता कंपोजिट में 15 फरवरी को सुबह 9 बजे से मतगणना समाप्ति तक मदिरा दुकानों को बंद रखने के लिए आदेश जारी किया है। इस दौरान इन क्षेत्रों में मदिरा खरीदी बिक्री परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।